सहसवान- सड़क पर दो साइकिल सवार मजदूरों को कार ने रौंदा मौके पर ही मौत हादसा बुधवार शाम बदायूं मेरठ हाइवे पर गांव खंदक के पास हुआ। कोतवाली क्षेत्र के गांव रेलई माधोपुर निवासी च॔द्रपाल और उपदेश सहसवान में मजदूरी करने आए थे। बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह दोनों साईकिल से गांव वापस लौट रहे थे। खंदक पर सडक पार करने के दौरान बदायूं की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने साईकिल को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि साईकिल और मजदूर करीब सौ मीटर तक कार में फंस कर घिसटते चले गए। इसके बाद चालक कार छोड कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया। सीओ अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में सहसवान, मुजरिया, बिल्सी, जरीफनगर थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। सीओ के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इसके बाद पुलिस ने कार और शवों को कब्जे में ले लिया। कोतवाल पंकज लवानिया का कहना था शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।