उझानी -मोहल्ला साहूकार निवासी वीरेन्द्र अग्रवाल की स्टेशन रोड पर जुते ,चप्पल की दुकान है ,बताते चले की वीरेन्द्र अपनी दुकान में निर्माण कार्य के चलते बंद पडी दुकान में शुरु कर दिया था , बताते हे की जिस दुकान में निर्माण कार्य चल रहा था उसमे बेसमेंट बनाया जा रहा था ,निर्माण कार्य के वक्त पडोश की दुकान की छत भरभराकर गिर गयी |जिसमे दुकान मालिक ,नोकर , कुछ ग्राहक मलवे में दव गये| छत गिरने पर मची चीख पुकार से आस पास के पड़ोसी ,दुकानदार ,बरहागीर भी बचाव कार्य मे जुट गये मलवे में दवी ग्राहक महिला नहिमा बेगम 58बरसय उनकी दो वेटी कुमारी जहा आरा ,कुमारी जुल्फ्जाहा ,उमंग ,राजीव सोभित कृष्णा को लोगो ने बहार निकाला|बही घायलों को सरकारी हॉस्पिटल को भेजा |बताते है की बेसमेंट बनाने से साइड की दीवार में सपोर्ट नहीं लगाई गयी थी ,साइड कमजोर होने पर लंटर गिर गया
यह है की बेसमेंट बनाने की परमिशन संभंधित विभाग से ली गयी या नहीं बताने को कोई तैयार नहीं |
घायलों के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर मालिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग
घायल नईमा बेगम के बेटे फारुख ने पुलिस को तहरीर देकर हादसे को लेकर दुकान स्वामी को जिमेदार बताया है |