महान दल की जनाक्रोश रैली आज हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की गई,रैली की अध्यक्षता पार्टी के नेता मा0 धर्मेन्द्र यादव ने की व मुख्याथिति के रूप में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 केशवदेव मौर्य व विशिष्ट अथिति के रूप में पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा सदस्य विधान परिषद मा0 राजपाल कश्यप उपस्थित रहे।
रैली को सम्बोधित करते हुए मुख्याथिति के रूप में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 केशवदेव मौर्य ने कहा कि पिछ्ले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य के चेहरे पर चुनाव लड़ा और कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनती है तो इन्ही को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा तभी शाक्य,कुशवाहा,सैनी आदि पिछड़ी जाति ने पूरी तरह से भाजपा को वोट देकर सरकार बनवा दी परन्तु बहुमत हासिल करने के बाद अचानक से योगी आदित्यनाथ नाथ को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा नेताओं ने अपनी पिछड़ी जाति विरोधी मानसिकता का परिचय दिया,इसके बाद उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम की पट्टिका भी उखड़वा दी,जो व्यक्ति अपने सम्मान की रक्षा भी नहीं कर सकता वो अपने समाज के सम्मान की रक्षा कैसे कर पायेगा।उन्होंने आगे कहा कि सभी पिछड़े, दलित,कमजोर,अल्पसंख्यक आदि समाज का हर वर्ग भाजपा नेताओं की दोहरी मानसिकता को समझ चुके है और भविष्य में इनके झांसों में आने वाला नहीं है तथा आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेगा।
अध्यक्षता करते हुए पार्टी के नेता मा0 धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं ने हमेशा पिछड़ी बिरादरी के लोगों को वोट के रूप में इस्तेमाल किया है परंतु समाज के वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिये समाजवादी पार्टी में सदैव ही सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया है पिछले चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की भोली भाली जनता को अपनी झूठी बातों में फंसा कर सरकार तो बना ली परंतु पिछले साढे चार साल में अभी तक कोई काम नही किया है बल्कि मा0 अखिलेश यादव की पिछली सरकार में किये गए कार्यों का उद्घाटन तथा शिलान्यास ही किया है।महंगाई तथा भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है,प्रदेश का किसान,छात्र,नौजवान,व्यापारी सहित समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से बुरी तरह त्रस्त है और विकास के लिये पिछली सपा सरकार को याद करके मा0 अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुके हैं।
विशिष्ट अथिति के रूप में सदस्य विधान परिषद मा0 राजपाल कश्यप ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र कर रहीं है क्योंकि भाजपा चाहती है कि समाज के दबे कुचले, पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक कोई भी तरक्की न कर सके,इन सभी बिरादरियों को भाजपा नेताओं ने हमेशा वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है परंतु इनकी तरक्की व खुशहाली के लिये धरातल पर कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे ये आगे बढ़कर समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित हो सकें।उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में मौर्य,शाक्य,कुशवाहा,प्रजापति,सैनी,कश्यप,काछी, मल्लाह आदि समाजवादी पार्टी के साथ हैं तथा आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया करके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिये ततपर है।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव,महानदल के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार यादव, अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मौलाना यासीन उस्मानी,सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव,पूर्व विधायक आशीष यादव,पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य,पूर्व विधायक सिनोद शाक्य,पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल,वरिष्ठ सपा नेता फखरे अहमद शोबी,अवनीश यादव,हिमांशु यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
जनाक्रोश रैली में पूर्व दर्जा रजनीश गुप्ता, मंत्री यासीन अहमद गद्दी,बलबीर सिंह यादव,सलीम अहमद,टेड़ामल अग्रवाल, गुलफाम सिंह यादव,उदयवीर शाक्य,मोतशाम सिद्दीकी,नजर प्रधान,राजीवराज गुप्ता,शशांक यादव,अवधेश यादव,विपिन यादव,कैप्टन अर्जुन,नवाब सिंह,किशोरीलाल शाक्य,अशोक यादव,ओमवीर सिंह,विवेक यादव,मनोहर सिंह,भानु प्रकाश,नरोत्तम सिंह,वैभव उपद्धयाय,संतोष कश्यप,मोहम्मद मियाँ,सतेंद्र पाल,राजपाल सिंह,रामेश्वर शाक्य,ऋषिपाल दिवाकर, सूरज गिहार,गिरीश चंद्र गोला, चन्द्रकेश यादव,राकेश प्रजापति,आमिर सुल्तानी,फैज़ान आज़ाद,राजू यादव,नयन वर्मा,शिवचरण कश्यप,द्रोण कश्यप,शिवमराज कश्यप,नत्थूलाल कश्यप,राजेश कश्यप,संजय कश्यप,प्रवीण कश्यप,सचिन यादव,इंदु सक्सेना,रिजवान गाज़ी,जीतेश लाल,राहुल कुर्मी,प्रभात अग्रवाल आदि सहित हजारों लोग मौजूद रहे।