उझानी -लोक निर्माण विभाग ने उझानी ब्लॉक क्षेत्र के अडोली मार्ग पर अनिल चक्की से रामबेनी इंटर कॉलेज तक लगभग 500 मीटर में सीसी रोड़ का निर्माण कराया है। सड़क की चौड़ाई लगभग दस मीटर है लेकिन पांच मीटर में ही सीसी रोड डाला गया है यानी दो बड़े वाहन एक साथ निकल पाना मुश्किल है। इस पर भी साइड फिलिंग में भारी लापरवाही बरती गयी है। सीसी रोड से सटे क्षेत्र में मिट्टी, गिट्टी का भरान तक नहीं किया है ताकि पूरा मार्ग समतल व समान हो सके।
रोड के दोनों ओर साइड नहीं बनाने से वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों, राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इतना ही नहीं वाहनों की आवाजाही और जलभराव के कारण सड़क भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। बरसात के दिनों में सड़क के दोनों ओर पानी भर गया है, साथ ही बड़ी बड़ी झाड़ियां भी उग आई हैं इसी कारण इस मार्ग में गुजरने वालों को साइड पटरी का गड्डा नजर नहीं आता और उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस सड़क निर्माण में कई जगह लापरवाही बरती गई हैं जो इस मार्ग में गुजरने के बाद ही देखी जा सकती है।
स्थानीय व्यापारी कुक्कू सक्सेना ने बताया कि मार्ग से तेहरा, बेनीनगला, सकरी गाँवों के लिए जाने के लिए लोगों को बङी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। कार और अन्य बड़े वाहनों को यहां से निकलने में ज्यादा ही दिक्कत हो रही है। वहीं पवन शर्मा ने बताया कि साइड न भरने की वजह से हर दिन छोटे मोटे हादसे होते हैं, साथ ही पानी भरने से बिमारियों का खतरा भी बना हुआ है।
ठेकेदार सुनील कुमार सिंह की माने तो उन्होंने 2 साल पहले करीबन 24 लाख की लागत से सड़क का निर्माण करवाया था, उस वक्त सड़क की साइड भरने के सम्बन्ध में अधिकारीयों को बताया गया था लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।