बदायूँ: । प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 02 के तहत यहां एक समारोह में 125 लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटे गए। नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारी बेटियां घर और रसोई से बाहर निकलकर राष्ट्र निर्माण में व्यापक योगदान तभी कर पाएंगी, जब घर और रसोई से जुड़ी समस्याओं का समाधान पहले होगा। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं।
एवी भारत गैस एजेंसी की ओर से आज बदायूं क्लब में निःशुल्क प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 02 के अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव लाइव प्रसारण दिखाया गया। मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल ने 125 लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किए। एलपीजी गैस कनेक्शन प्राप्त करके लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनपद महोबा में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्ज्वला 02 (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-पीएमयूवाई) का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला के लाभार्थियों से बातचीत की।
—–