बदायूं में तेजी से बढ़ रहा जल स्तर ! बाढ़ की वजह से कटी सड़क , कई गांव डूबने की आशंका ! डीएम मौके पर , लिया जायजा ! गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ने से गांव में कटान शुरू हो गया है ! जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है डीएम दीपा रंजन ने प्रशासनिक अमले के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के ग्राम पंचायत असमया राफतपुर व मजरा गांव अहमदनगर बछौरा का किया दौरा।
बदायूँ जिले की उसावां ब्लॉक के , थाना उसहैत क्षेत्र में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने से गांव में कटान शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों की धड़कन बढ़ गई हैं वही गांव की मुख्य सड़क का काफी हिस्सा कट चुका है ! ग्रामीणों का कहना है अगर मुख्य सड़क पूर्ण रूप से कट गई तो कई गांव डूबने के कगार पर पहुंच जाएंगे वही किसानों की खेत खलिहान फसलें व हरे भरे पेड़ पौधे गंगा में समा गए हैं जिसके चलते झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले ग्रामीण परेशान होते नजर आ रहे हैं ! गंगा के बढ़ रहे जलस्तर से किसान तबाह होता नजर आ रहा है जिलाधिकारी दीपा रंजन ने एडीएम एफ आर और उप जिलाधिकारी दातागंज पारसनाथ मौर्य पीडब्ल्यूडी विभाग राजस्व विभाग के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया और बाद से प्रभावित ग्रामीणों को हर सम्भब मदद का भरोसा दिया ।