बदायूं |ग्राम सिरसा ठेर में पानी का निकास न होने के कारण पानी खेतों व नालियों में बह रहा है एवं जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने उप जिलाधिकारी सदर लाल बहादुर, जिला विकास अधिकारी चंद्रशेखर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ मंगलवार को मौके पर पहुंचकर बरसात से होने वाले जलभराव की स्थिति एवं जल निकासी की समस्या का स्थलीय निरीक्षण किया।
जल निगम द्वारा पूर्व में इसके लिए कार्य योजना बनाकर पानी की निकासी की व्यवस्था की थी, जिससे पानी ठीक प्रकार से नहीं निकल पा रहा था और जल भराव की स्थिति भी बनी हुई थी। सीडीओ ने भी इसका स्थलीय निरीक्षण किया था और गत वर्ष कच्चा नाला खुदवाकर सागर ताल की ओर इसकी निकासी का प्रबंध किया गया था। इसी का डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया कि यदि इसी कच्चे नाले को पक्का करा दिया जाए तो जल भराव एवं जल निकासी की समस्या से निदान हो सके। उन्होंने जल निगम को निर्देश दिए हैं कि कार्यदाई संस्था सीएनडीएस से समन्वय स्थापित करें और उनसे वार्ता कर स्थिति का निरीक्षण कर ले कि पानी का लेवल व ढाल बगैरा ठीक है या नहीं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं, जिससे यहां के निवासियों को जलभराव एवं पानी की निकासी की समस्या से निजात मिले, कार्य को समय से अंजाम दें। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी प्रभारी खंड विकास अधिकारी सालारपुर रामकिशन एवं खंड विकास अधिकारी जगत सुधारानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।