वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण की तृतीय लहर के फैलाव के रोकथाम के लिए पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल समस्त स्टेशनों पर जनजागरूकता अभियान चला रहा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए इज्जतनगर मंडल द्वारा आरक्षित एवं अनारक्षित गाड़ियों का संचालन पूरी सतर्कता के साथ कर रहा है। मंडल प्रशासन अपने यात्रियों एवं रेल उपयोगकत्र्ताओं को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के निमित्त विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा जागरूक कर रहा है। मंडल के 38 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध जनसम्बोधन प्रणाली के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के स्लोगनों का नियमित अंतराल पर प्रचार किया जा रहा है। यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे अपने यात्रा के दौरान मास्क का प्रयोग करें, अपने हाथों को सेनेटाइज करें तथा सामाजिक दूरी को अपनायें। इसके निमित जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पोस्टरों को रेलवे स्टेशनों, परिसरों व ट्रेनों में प्रदर्शित कर किया जा रहा है। इज्जतनगर मंडल द्वारा संचालित सभी ट्रेनों को प्रारम्भिक स्टेशन से पूरी तरह सेनेटाइज कर संचांिलत किया जा रहा है, साथ ही ट्रेनों एवं स्टेशनों पर स्वच्छता के उच्चस्तर को बनाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। सभी रेल उपयोगकत्र्ताओं एवं यात्रियों से रेलवे प्रशासन की अपील है कि वे यात्रा के दौरान सावधानियाँ बरतने के संदेश का प्रचार एवं प्रसार करें ताकि इस महामारी की तीसरी लहर को प्रारम्भिक दौर में ही दृढ़तापूर्वक नियंत्रित किया जा सके।
ज्ञातव्य हो कि माह जून में इज्जतनगर स्टेशन पर मास्क न पहने के कारण 19 रेल यात्रियों के विरुद्ध कार्यावाही करते हुए रुपये नौ हजार पांच सौ का जुर्माना वसूला जा चुका है तथा ट्रेनों एवं प्लेटफार्मों पर गंदगी फैलाने के कारण माह जून में 63 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यावाही करते हुए रुपये आठ हजार तीन सौ जुर्माना वसूल किया गया है।