Shadow

कोविड महामारी से बचाव के लिय टीकाकरण जरूरी

कोविड महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। यही वह उपाय है जिसके सहारे कोरोना वायरस का खात्मा किया जा सकता है। शुरू में लोग टीका लगवाने से घबराए, तमाम तरह की उल्टी-सीधी अफवाहों पर भी लोग ध्यान देकर इंकार करते रहे लेकिन धीरे-धीरे सब समझ रहे हैं कि टीका है जरूरी। इससे कोई नुकसान नहीं होता और न तो कोई साइड इफेक्ट है, बल्कि कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के लिए टीका लगवाना ही सबसे बेहतर उपाय है।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने जनपद के पत्रकारों के साथ मीडिया के माध्यम से वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरुक करने में सम्बंध में बैठक की। डीएम ने अवगत कराया कि जनपद में अब तक 245206 लोगों को टीकाकरण की पहली डोज लग चुकी है, जिनमें से 46219 ऐसे लोग भी हैं, जिनको दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। अब तक कुल 291425 डोज़ लगाई जा चुकी है। संभावित कोरोना वायरस तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण बेहद ज़रूरी है। डीएम ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोरोना जैसी घातक महामारी से बचने के लिए अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे कोई नुकसान नहीं है। टीकाकरण को लेकर मन में कोई भ्रम न पालें। इसको लेकर न कोई अफवाह फैलाएं और न ही फैलने दें। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। टीकाकरण अभियान को एक उत्सव की तरह मनाया जाए। समाज में टीकाकरण को लेकर सकारात्मक माहौल बनाएं। इसकी जागरूकता के लिए टीम गांव गांव जाकर कैम्व लगा रही हैं और लोगों को जागरूक करते हुए उनके मन के भ्रम को दूर करने का कार्य भी कर रही है। जितनी जल्दी टीकाकरण का कार्य पूर्ण होगा उतना ही जल्दी स्थिति सामान्य हो पाएगी और सब कुछ पहले की तरह सुचारू हो सकेगा। इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो और समाज में टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाएं, लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर स्वयं एवं दूसरों का टीकाकरण कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!