उझानी -ग्राम हजरतगंज के ग्रामीणों ने लगाए नाला नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर किया चुनाव का बहिष्कार
उझानी :- कोतवाली उझानी क्षेत्र के हजरतगंज गांव में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जताते हुए ‘नाली नहीं तो वोट भी नहीं मिलेगा’ पोस्टर लेकर विरोध जताया। चेतावनी दी कि जनप्रतिनिधि इसे महज धमकी न समझें, काम नहीं हुआ तो वह मतदान का बहिष्कार करेंगे।ग्रामीण मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गत तीन वर्ष से हम ग्रामीणों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसकी शिकायत मैंने माननीय मुख्यमंत्री के पोर्टल से लेकर जिलाधिकारी समेत समस्त जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं लेकिन आश्वासन के अलावा हम ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला इस बार हम सभी ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है कि अगर गाँव में नाला निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो हम सभी ग्रामीण सामुहिक रूप से इस लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे चाहे कोई भी पार्टी के पदाधिकारी क्यों नहीं आ&nbs...