उझानी पुलिस ने शनिवार की रात में बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरौपित को घर से पुलिस ने दवोच लिया और गिरफ्तार कर रविवार को मेडिकल कराकर जेल भेज दिया |
उझानी बदायूं -शुक्रवार 17-10-2025 को पवन उर्फ़ धन्नू पुत्र संतराम निवासी बेनिनगला का निवासी शुक्रवार को शाम सात बजे के आस पास जब छ वर्षीय बच्ची अपने पिता को घर से खेत पर बुलाने जा रही धी तभी उस बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने लगा इस समभंद में बच्ची के घरबालो ने पुलिस को तहरीर पवन उर्फ़ धन्नू के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्येबाही करते हुए बी एन एस की धारा 438\25,76,5m\18 की धारा में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |गिफ्तार करने बाली टीम उप निरीक्षक शिव कुमार ,सुमित सिंह,गौरव जादौन ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया |