आज एक युबक अपनी माँ और मोसी और ममेरी बहन और भाई के साथ परिवार सहित गंगा स्नान करने कछला गंगा घाट पर आये थे |स्नान करते समय एक युबक गंगा में डूब रही बहन को बचाने के लिए कूद पड़ा लेकिन बहा पर युबक डूब गया लेकिन घाट पर खडे गोताखोरों ने शोर शराबा सुनकर गंगा में कूद गये और बहन को बचा लिया |लेकिन युबक को गंगा से नही निकाल पाय |
उझानी बदायूं-आज रविवार को कासगंज के थाना सोरो के मोहल्ला मडैया निवासी प्रमोद दुबे की पत्नी नीरू दुबे,बेटा तरुण दुवे ,जयपुर से आई मौसी शशि समेत परिवार के साथ गंगा स्नान करने आये थे |जब सुबह के समय गंगा स्नान कर रहे थे तब उसी समय तरुण की बहन कुमकुम और तरुण गहरे पानी की और चले गये तभी गहरे पानी की और जाते देख माँ और मौसी ने डाटा भी ;लेकिन बह नहीं माने और गहरे पानी में चले गये तब कुमकुम डूबने लगी उसी समय तरुण कुमकुम को बचाने गया बह भी डूबने लगा |परिवार बालो ने जब शोर मचाना शुरु किया तब घाट पर खडे गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और कुमकुम को बचा लाये |घर बाले बताते है जब पुलिस को सुचना दी गयी तब पुलिस घाट पर आई और पुलिस के आने के बाद घाट पर गोताखोरों ने करीव एक घंटे की मसक्कत के बाद तरुण को बेहोशी के हालत में निकाल लाये |तभी परिवार बाले तरुण को उझानी सी एच सी लेकर आये जहाँ सी एच सी में तेनात डाक्टर हरीश मोके पर थे जहाँ जांच के उपरांत तरुण को मृत घोषित हर दिया जब तरुण के सात आये परिवार बालो को तरुण के मृत की जानकारी हुई तब परिवारबालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया |बही परिवारबालो ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए मना कर दिया | पुलिस ने उचित कार्याबाही कर शव को परिवारबालो को सौप दिया परिवार बाले रोते बिलखते शव को अपने साथ ले गये |