बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के नगला बसेला गाँव में एक युबक का शव ओएद से लटका मिला |युबक की पहचान पुरुसोत्तम पुत्र पान सिंह 22 वर्षीय के रूप में हुई है
बही परिजनों ने आरौप लगाया है कि पुरुसोत्तम की गला दवाकर हत्या की गयी है और शव को पेड़ पर लटका दिया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया
बही मृतक के फूफा ने बताया की की युबक का प्रेम प्रसंग गाँव की एक युबती से चल रहा था जिससे युबती युबक के कई बार घर आती जाती रहती थी उसके बाद पंचायत करके मामला सुलझाया भी गया था |बताया की साम सात बजे के आस पास मृतक के मोबाईल पर एक फ्हों आया था इसके बाद मृतक पुरुसोत्तम खाना खा कर घर से निकल गया था }करीव रात नो बजे के आस पास उसका मोबाईल बंद गया बही अरौप यह भी है की युबती के भाइयो ने युबक की हत्या कर दी और शव को पेड़ पर फंदे से लटका दिया |जिससे घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके |

बही सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया |बही कोतवाली पुलिस ने बताया की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पस्ट हो सकेगा |बही बताया की परिजनों की तहरीर के आधार पर आने के बाद आगे की कार्याबाही की जायेगी |