Shadow

उझानी -सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डाक्टर का ड्राईवर बताकर एक व्यक्ति ने किसान से की ठगी

मंगलवार की सुबह करीव 11 बजे के आस पास एक किसान जो की उझानी खाद खारीदने आया तब उस किसान को एक अनजान व्यक्ति मंडी समिति पर मिला  और उस किसान से  डी ए पी खाद सस्ते में दिलवा देने को कहा |  किशन की मोटर साइकिल पर वेठकरउझानी सी एच सी पर लाया और रूपए लेकर चम्पत हो गया |

 

मंगलवार की सुबह करीव 11 बजे के आस पास पटरगंज निवासी किसान नीलेश पुत्र मुलायम सिंह जो की उझानी मंडी समिति पर अपनी बाइक से डी ए पी खरीदने आया तब एक अनजान व्यक्ति बहा  पर खड़ा मिला और कहने  की में उझानी सी एच सी के डोक्टर का ड्राईवर हूँ उनकी ट्रक इफको की खाद लाने ले जाने के लिए लगी है में सस्ती खाद दिलवा दूंगा  सस्ती खाद का के चक्कर में आकर मेरे साथ बह व्यकित मेरे मोटर साइकिल पर  वेठकर उझानी सी एच सी लाया और मेरे से एक हजार रूपए लेकर चम्पत हो गया जव बह व्यक्ति बहुत देर तक इन्तजार करने पर नहीं आया तब मुझे ठगी का एहशास हुआ | इस घटना के बाद में इस ठगी करने बाले व्यक्ति ने सी एच सी में लगे टीवी कैमरे देखने को स्वास्थ कर्मियों से कहा तब उन्होने सी सी टीवी को देखने को मना कर दिया |इस घटना की जानकारी पीड़ित किसान ने उझानी कोतवाली जाकर ठगी करने बाले व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है उझानी कोतवाली पुलिस मामले की जाँच करने में जुट गयी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!