Shadow

बदायूं -3 जनवरी को होगी भारत स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता

बदायूं : भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में 23 जनवरी को भारत स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता के लिए केदारनाथ महिला इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्या डा.अमलेश गुप्ता को बनाया गया है। स्काउट संस्था के जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार अहमद ने बताया कि भारत स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता 23 जनवरी को सुबह 10 बजे केदारनाथ महिला इंटर कालेज में होगी। परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र लेकर 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे। परीक्षार्थियों को सीटिंग प्लान के अनुसार बैठाला जाएगा। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे। ऐसे परीक्षार्थी प्रदेश स्तरीय भारत स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रदेश स्तरीय परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही स्काउट-गाइड को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर प्रतिभा करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रादेशिक कार्यालय लखनऊ से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!