Shadow

सहसवान -ACB ने मनरेगा के ए पी ओ को रिश्बत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

एक मनरेगा के एपीओ को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्बत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा |

सहसवान बदायूं- जिला बदायूं के देहगांव ब्लाक में मनरेगा में एपीओ के पद पर तैनात अनुपम शर्मा को ACB ने रिश्बत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया |

बताते चले की आज सोमबार को सहसवान ब्लाक में प्रधान पति  से एक बाउंड्री वाल का भुगतान करने के बदले प्रधान पति से बीस हजार रूपए की मांग करी थी जिसे प्रधान पति देने को राजी नहीं था इसी प्रकरण को लेकर प्रधान पति ने मनरेगा के ए पीओ की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी|

आज करीव दोपहर तीन बजे अनुपम शर्मा  ने प्रधान  पति को सहसवान बीस हजार की रिश्बत  के लिए बुलाया था जिसके एवज में एक बाउंड्री वाल भुगतान होना था जब प्रधान पति ने बीस हजार रुपया मनरेगा के एपीओ को दिए उसी समय एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अनुपम शर्मा को रंगे हाथ रिश्बत लेते हुए पकड़ लियाऔर  बीस हजार रुपया भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने एपीओ अनुपम शर्मा से  जब्त कर गिरफ्तार कर लिया जिसका उझानी कोतवाली में अनुपम शर्मा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया गया है |

भ्रस्टाचार का अड्डा बना मनरेगा

आपको बताते चले की ब्लाक बिसौली ,समरेर,उझानी और भी ब्लाको मे प्रधानो ने भ्रस्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन  जिम्मेदारो  ने इस और कोई भी तबज्जो नहीं दी जिससे प्रधान भी आये दिन परेशान होते नजर आते है ब्लाक में कोई भी काम बिना पेसे के लेनदेन के नहीं होता है कुछ समय पहले उझानी ब्लाक का भी एक तकनीकी सहायक  का आडियो वायरल पेसे के लेनदेन के बारे में हुआ था तब जिम्मेदारो ने केबल उस तकनीकी सहायक  का ट्रांसफर  कर अपनी जिम्मेदारी ख़त्म कर ली थी |अगर समय समय पर इन एपीओ पर लगाम लगती रहती तब यह घटना भी रुक सकती है लेकिन कोई कार्याबाही न होने पर इन ए पीओ के होसले बुलंद है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!