Shadow

उझानी-पूर्वोत्तररेलवे के महाप्रबंधक ने उझानी स्टेशन का किया निरीक्षण,व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन

उझानी( बदायूं )-पुर्वौत्तर रेलवे के मुख्य महाप्रबंधक ने इज्जतनगर मंडल के अधिकारियो के साथ उझानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और पब्लिक से जुडी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली |बही महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर में बनबाये गये भवन का भी निरीक्षण किया |

पुर्वौत्तर रेलवे के महा प्रबंधक चंद्रवीर रमण आज शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से सुबह 11.30 बजे उझानी रेलवे स्टेशन पर पहुँचे |चंद्रवीर रमण अपने अधीनस्थ अधिकारियो के साथ डीआर एम रेखा यादव वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्र,और अन्य अधिकारियो के साथ स्टेशन परिसर में बने गुड्स भवन का निरिक्षण किया यह भवन बरेली के जगदीश इंटर नेशनल प्राइवेट कंपनी के द्वारा बनाया गया है आज इस  कम्पनी ने भवन को रेलवे के अधीन किया  आज शुक्रवार को  महाप्रबंधक ने इस भवन का निरीक्षण कर उद्घाटन किया | बताया जाता है की इस मालगोदाम परिसर का किराया रेलवे बहन करेगी |और किराया बरेली के जे आई पीपी के संजीव खंडेलवाल को जायेगा |इस भवन का निर्माण बरेली के जगदीश इंटर नेशनल कम्पनी ने किया है |

उझानी स्टेशन का अमृत महोत्सव में हुआ चयन 

आज महा प्रबंधक का दोरा होने के बाद पुर्वौत्तर रेलवे के कुछ स्टेशन का सौंदर्य करण के लिए कन्नोज,काशीपुर ,हाथरस,के साथ उझानी स्टेशन का काया कल्प होगा |जो की रेल शक्ति के नाम से प्रोजेक्ट है | उझानी स्टेशन का अमृत महोत्सव में रेल शक्ति जो की रेल की एक संस्था है उसकर अन्तरगत सौंदर्य करण का कार्य किया जायेगा |

 

 आज उझानी के व्यापारी  संघटनो ने ट्रेनों के रुकने और पब्लिक को होने बाली दिक्कतों के बारे में महा प्रबंधक चंद्रवीर रमण को ज्ञापन के द्वारा अबगत कराया |और ज्ञापन में अनुरोध किया किउझानी एक नगर पालिका है जहाँ से काफी लोग   मथुरा भगवान् के दर्शन करने जाया करते है जिसमे काफी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग होते है इसी लिए  टनकपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का उझानी स्टेशन पर रुकने और नियमित करने की मांग की है और ज्ञापन में कहा की जब दो ट्रेनों का क्रासिंग होने के समय प्लेटफार्म दो पर बच्चो और बुजुर्ग को ट्रेन में चडने में परेशानी का सामना करना पड़ता है |ज्ञापन देने बाले सभासद रामप्रवेश यादव,पूर्व प्रधान पंकज यादव,धीरज सिंह राणा,ओम प्रकाश चौहान ,शकर गुप्ता,आदि ज्ञापन देने के समय मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!