Shadow

बदायूं -अवैध धन वसूली के विरुद्ध विद्यार्थी परिषद का हल्ला बोल आंदोलन

राजकीय महाविद्यालय बदायूं के कॉमर्स विभाग के प्रभारी डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा बीकॉम एमकॉम के छात्र-छात्राओं का निरंतर शोषण किए जाने, नियमित रूप से कक्षाएं नहीं लेने तथा अवैध रूप से धन वसूली किए जाने के विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिनांक 29 सितंबर को महाविद्यालय की प्राचार्य ज्ञापन दिया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने जिला संयोजक हरिमोहन सिंह पटेल के नेतृत्व में हल्ला बोल आंदोलन कर प्रचार्य का घेराव किया।महाविद्यालय प्रशासन के साथ तीखी नोकझोंक के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने पुलिस बुला ली। पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित छात्र छात्राओं ने फिर से महाविद्यालय की प्राचार्य को मांग पत्र दिया। प्राचार्य डा श्रद्धा गुप्ता ने आंदोलनकारियों को अवगत कराया कि डॉ पीके शर्मा के प्रकरण में उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बरेली को पत्र लिखकर मार्गदर्शन प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से 10 दिन का समय और मांगा है। प्राचार्य ने कहा कि 10 दिन के अंदर कार्यवाही का परिणाम सामने आएगा। इस आश्वासन के बाद आंदोलनकारी वापस अपनी अपनी कक्षाओं में चले गए। तथा छात्रनेताओ का जत्था डॉ पवन कुमार शर्मा के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाकर वापस चला गया ।
इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री अंकित पटेल, जिला संयोजक हरिमोहन सिंह पटेल, जिला विस्तारक आदि दिवाकर कॉलेज अध्यक्ष अमन सक्सैना जिला मीडिया संयोजक हिमांशु मिश्रा मनीष सागर धर्मेंद्र प्रताप एकता सक्सेना पायल दीक्षा सक्सेना प्रिया एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!