Shadow

बदायूं-अतिक्रमण हटाने को उतरा प्रशासन

रिपोर्ट-अभय माहेश्वरी

सडको  के किनारे से अतिक्रमण हटाने को उतरा प्रशासन अतिक्रमणकारियों की अब खेर नहीं अवैध रूप से बनी अलीशान बिल्डिंग भी होंगी धराशायी ।

सहसवान-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश जारी होने के बाद प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कयावद अब शुरू कर दिया। मार्गो पर.मार्गों किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए पहली बार बड़ी संख्या में पुलिस सड़क पर उतरी। एसडीएम महिपाल सिंह ,सीओ चन्द्र्पाल सिंह के नेतृत्व में मार्ग पर शाम को बड़ी तादाद में खाकी वर्दीधारी दिखे। नगर पालिका की टीम सहायक की भूमिका में थी। इससे पहले प्रशासन और पुलिस की टीम ने मुखय बाजार दूकानदारों द्वारा रोड पर समान रखकर अतिक्रमण कर रहे दुकादारों को चेतावनी देकर हटाया था । गुरुवार की शाम एसडीएम व सीओ ,कोतवाल संजीव शुक्ला द्वारा दर्जनो दुकानों को चिन्हित कर चेतावनी दी जिसके चलते एकबार फिर दुकारदारों मे खलबली मच है एसडीएम सीओ के कड़े तेवर देख अतिक्रमणकारी दुकानदारों मे हड़कंप मच गया है । एसडीएम महिपाल सिंह ने बताया कि पीड़व्लू से कहा गया है कि वह रोड का चिन्हनांकन करे उसके बाद जो अबेध अतिक्रमण पाया जाएगा उसे ध्वस्त करा दिया जाएगा । इधर अधिशासी अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार का कहना था कि पीड़व्ल्लूडी को चिट्ठी भेज दी गई जल्द ही चिन्हित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!