
उझानी-108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए यज्ञशाला हो रही तैयार
उझानी-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संजरपुर रोड स्थित पूर्व शिक्षक स्वर्गीय जय सिंह यादव के किसी फार्म पर 2 से 5 नवंबर तक होने जा रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए टेंट लगाश चुके हैं और यज्ञशाला तैयार हो रही है।
शांतिकुंज हरिद्वार से आए योगाचार्य राम सिंह यादव ने कहा कि सेवा और संस्कारों से जीवन बहुमूल्य बनाता है। कर्तव्य के बिना अधिकार पाना संभव नहीं। युवा अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएं। राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें। यज्ञीय ऊर्जा से वातावरण शुद्ध होगा। श्रेष्ठ चिंतन को संजीवनी मिलेगी।
मातृशक्तियों और देवकन्याओं द्वारा सुबह-शाम मां गायत्री की भव्य आरती की जा रही है। शाम को यज्ञ स्थल घंटे घड़ियालों से गूंज उठता है।
आत्मीय परिजनों द्वारा 2400 तीर्थ के जलरज से युक्त शक्तिकलश के साथ भावना आमंत्रण दिया जा रहा है।
गायत्री महायज्ञ के संयोजक आर्येंद्र सिंह...