बदायूं-जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया मशाल रैली का शुभारंभ, युवाओं में उत्साह की लहर, पुष्प बर्षा से स्वागत
बदायूँ : 19 मई। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड से मशाल रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि युवा अध्ययन के साथ-साथ अपने पसंद के खेल में विशेष रूचि लेते हुए नियमित रूप से अभ्यास करें और मेहनत के दम पर अपना व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। मशाल रैली में आकर्षण का केंद्र शुभंकर बारहसिंघा रहा।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भी खेलों को आगे बढ़ाने का आवाहन था और तृतीय बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। खेलो इंडिया खेलो उन्हीं में से एक है, जिसके तत्वाधान में तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्द...