
बदायूं में दो अक्टूबर को डिप्टी सी एम केसव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम तय बरेली से सड़क मार्ग से आकर करेगे क्रिकेट मैच का उद्घाटन
बदायूं के नगर उझानी में दो अक्टूबर को डिप्टी सीएम केसव प्रसाद मौर्य चार्टर प्लेन से बरेली एयरपोर्ट पर दोपहर 1.30बजे आयेगे |एयरपोर्ट पर आने के बाद सड़क के रास्ते बदायूं आयेगे ,बदायूं आने के बाद उझानी महात्मा गाँधी पालिका इंटर कॉलेज की फील्ड में दोपहर 2.50बजे आकर फील्ड में चल रहे बाबू जी कल्याण सिंह क्रिकेट प्रीमिअर लीग का उद्घाटन करेगे |उद्घाटन करने के बाद बदायूं में बिल्सी विधायक के आबास 3.20बजे पहुचेगे और डी एम ऑफिस के पास पी डब्लू डी गेस्ट हाउस भी जायेगे |और बही पर पार्टी के पदाधिकारियों और कर्येकर्ताओ के संबाद करेगे ,और करीव 4.05 बजे बरेली एयरपोर्ट को प्रस्थान करेगे |...