सिनोद शाक्य ने समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा
बदायूं *24 मार्च विधान सभा चुनाव से पूर्व दात्तागंज के पूर्व विधायक सिनोद शाक्य समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे , MLC चुनाव से पहले उन्होने अपना नामांकन बापस ले लिया था |आज उन्होने समाजवादी पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया ,समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र में लिखा की पिछले दिनों से उनके प्रती पार्टी में नकारात्मक रवैया अपनाया जा रहा था ,जिससे में परेशान हो गया हूँ |इसीलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्ता से इस्तीफा दे रहा हूँ |
...