
उझानी-राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन भक्ति में डूबे भक्त ,उझानी में छाया रामोत्सव का हर्षौल्लास मंदिरों में की भक्तो ने पूजा अर्चना
आज सोमबार के दिन अयोध्या में रामलल्ला को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समय नगर उझानी में भी भक्तो ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर भजनों पर नाचते गाते हुए हबन आदि करके बड़ी हर्षौल्लास के साथ रामौत्सव मनाया |बही आज उझानी नगर में कई मंदिरों में मूर्ती की स्थापना भी की गयी |
आज राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 500 साल के बाद आज का दिन बड़ा अद्भुत अलौकिक है और इस पल की यादगार बनाने के लिए उझानी के मंदिरों में बड़ा ही अलोकिक भव्य उत्सव किये गये मंदिरों में आज हबन पूजा ,और प्रसाद प्राण प्रतिष्ठा के आरती कर वितरण किया गया बही भक्तो का आज सुबह से ही मंदिरों में ताता लगने लगा राम लल्ला की इसी व्यार चली की सभी भक्त भाव विभोर में डूबने लगे | बही आज भक्तो तूली निकालकर सडको पर भी भजन करते हुए नजर आये और नाचते गाते आगे बढते चले गये आज उझानी नगरी ऐसी प्रतीत हो रही थी की सभी भक्त भगबान राम में लीन हो ग...