बदायूं-बाजरा निकालते के थ्रेशर की पुली में लपती मौके पर ही मौत ,परिजनों में मचा कोहराम
उझानी (बदायूं )-कोतवाली क्षेत्र के गाँव बसोमा में आज बुधवार को दोपहर करीव 1 बजे जब ट्रेक्टर चलित थ्रेशरके नीचे से बाजरा की बाली निकाल रही एक किशोरी की थ्रेशर की बेल्ट की चपेट में आकर पुली में घुश गयी जिससे किसोरी की मौके पर ही मौत हो गयी हादसे के बाद किशोरी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है |घटना के समय मौके पर से ट्रेक्टर चालक भाग गया |सुचना पर मौके पर उझानी कोतवाली पुलिस भी पहुँच गयी और शब् को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया |
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव बसोमा रेश्मपाल गाँव के संतोष का खेत बटाई पर लेकर खेती करते है आज दोपहर को रेश्मपाल अपने बीबी और बच्चो को लेकर खेत से बाजरा निकालने गये थे|तभी थ्रेशर से निकालते समय रेश्मपाल र्की बड़ी बेटी 16 वर्षीय पुत्री काजल से ट्रेक्टर चालक सर्वेश ने कहा की बाजरे की बाली थ्रेशर के नीचे से निकाल लो तभी काजल नीचे घुश कर बाली को निका...








