Shadow

उझानी-कछला गंगा में डूबा बालक का शव एसडीआरफ और पी ए सी के गोताखोरों ने बाहर निकाला

मंगलवार को कासगंज के गणेश कालोनी निवासी धर्मेन्द्र और मूलचंद्र का परिवार कछला घाट पर अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने आये |गंगा स्नान के समय परिवार बाले गंगा स्नान करने लगे तभी दोनों परिवार के बच्चे भी गंगा में स्नान कर रहे थे तभ बच्चे गंगा के गहरे पानी में चले गये जिससे बच्चे पानी में डूब गये चीख पुकार सुनकर घाट पर खडे गोताखोरों ने कुछ बच्चो को पानी से बाहर निकाल लिया लायकी काफी खोजवीन करने के बाद भी पियूष पुत्र धर्मेन्द्र नहीं मिला

एस डी आर ऍफ़ और पी ए सी के गोताखोरों ने गंगा में डूबे बालक का शव बाहर निकाला 

जब स्थानीय गोताखोरों को पियूष को  बाहर निकालने की सफलता हासिल नहीं हुई तब पुलिस ने एस डी आर ऍफ़ और पी ए सी के गोताखोरों को बालक की खोजवीन करने के लिए गंगा  घाट पर बुला लिया  तभी से बालक की खोजवीन होने लगी आज बुधवार को करीव दोपहर 12 बजे के करीव दोनों टीमो के सयुक्त अभियान में बालक पियूष का शव ननाखेडा मुजफ्फरनगर गाँव के बीच में गंगा में मिल गया शव को जब घाट पर लाये तब पियूष के घर बालो का रो और कर बुरा हाल था पुलिस ने पियूष के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया |

परिवार बालो ने पुलिस और गोताखोरों पर लगाये आरौप 

जब बच्चे गंगा में डूब रहे थे तब गोताखोरों ने कुछ बच्चो को गंगा से बाहर निकाल लिया | पियूष बहन ने बताया कि जब हमने पुलिस और गोताखोरों से पियूष को बचाने के लिए कहा तब गोताखोरों ने और पुलिस ने हमसे 7000 हजार रूपए भी ले लिए लेकिन पियूष को खोजा भी नहीं |जब खोजवीन नहीं हो रही थी तब परिवारबालो ने हाई वे को जाम कर दिया था हाई बे जाम होने के बाद मौकर पर सी ओ शक्ति सिंह और एस डी ऍम एस पी वर्मा मौके पर पहुँच कर परिवार बालो को समझा बुझा कर जाम को खुलबा दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!