उझानी :- नगर के कोतवाली के सामने करीब 12:29 पर दो आवारा सांडों में अचानक आपस में लड़ाई हो गई जिससे स्टेशन रोड पर भगदड़ मच गई हॉस्पिटल गेट पर अतिक्रमण कर बैठे एक ठेले वाले द्वारा बचाव के लिए सांडों पर पानी डाला व सड़क पर डंडे फटकारे जिससे लड़ रहे आवारा साँड में से एक साँड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में घुस गया जिससे वहां भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाँच कराने आई गर्भवती महिला दुश्मीन 24 पत्नी सलमान निवासी रायपुर थाना उझानी गिर कर घायल हो गई जिसे इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर आकांक्षा निधि ने उसे इमरजेंसी में बुलाकर उसका उपचार किया ।
इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबूर ने बताया कि हमारे पास सिर्फआवारा गायों को पकड़ने का आदेश है सांडों को पकड़ने का कोई आदेश नहीं है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते|