बदायूं : स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर छत्रपति वीर शिवाजी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।
स्काउट संस्था के जिलाध्यक्ष एवं प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने संघर्ष भरे जीवन में प्रत्येक चुनौतियों को स्वीकार कर कई किलों को जीता। शिवाजी कुशल योद्धा और शौर्य के प्रतीक थे।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि वीर शिवाजी का त्याग, बलिदान और आदर्श जीवन युवाओं में राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा करता है।
स्काउटिंग के पदाधिकारी और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने वीर शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया।
इस मौके पर जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य, मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार, निखिल चौहान सुनील कुमार, बोधेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।