आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत ई०वी०एम० एवं वी0वी0पैट से सम्बन्धित जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु आँखों से देखने बाले उपकरण युक्त वाहन चलाये जाने के संबंध में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल के साथ राजकीय महिला महाविद्यालय में निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एलईडी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। मतदाता ईवीएम वोटिंग मशीन से अपने मताधिकार का प्रयोग के संबंध में जागरूक किए जाएगें। डीएम ने जनपद वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता हो। चुनाव होने पर शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग सही तरीके से कर सके।
जनपद में 03 एल0ई0डी0 वैन प्रदर्शन एवं जागरूकता हेतु 25 जनवरी से 09 फरवरी 2024 तक जनपद के 03 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 112-बिसौली, 115-बदायूँ एवं 116-शेखूपुर में भ्रमण किया जाएगा। 10 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक जनपद के अवशेष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 113-सहसवान, 114-बिल्सी एवं 117-दातागंज में एल0ई0डी0 वैन द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक आर0ओ0 मुख्यालय/तहसील मुख्यालय में ई0वी0एम0 प्रदर्शन केन्द्रों पर स्थापित कर जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत दिनांक 10 जनवरी 2024 से कराना तथा मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 25 जनवरी 2024 से प्रारम्भ हो गया है, जो कि फरवरी माह के अन्त तक समाप्त किया जाएगा। प्रत्येक मोबाइल वैन में प्रदर्शन एवं जागरूकता हेतु रखे जाने वाले ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के सुरक्षित भण्डारण एवं रख-रखाव के संबंध में आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी का कडाई से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 115-बदायूँ में संचालित एल0ई0डी0 वैन के साथ ई0वी0एम0 में 60 नये महिला मतदाताओं एवं जनसामान्य मतदाताओं द्वारा वोट कास्ट किया जा चुका था। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं मतदान किया गया। मतदान की महत्ता के संबंध में उन्होने उपस्थित जन सामान्य को अवगत कराया।