उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में तीन मासूम बच्चो की रहस्मयी मौत हो गयी |घटना की खबर जब गाँव बालो को लगी तब पूरे गाँव को इस घटना के बारे पता चला तब पूरा गाँव सन्न रह गया | बताते है तीनो बालक घर के बहार खेलने गये थे जब बह घर बापस आये तब तीनो बालक अजीवो गरीव हरकत कर रहे थे |तभी बालको के परिजन उझानी डॉक्टर को दिखाने आये तब तीनो बालको तीनो बालको को बरेली हेयर सेंटर इलाज के लिए ले गये बही इलाज के दौरान 24 घंटे के अन्दर तीनो बच्चो की मौत हो गयी |
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव नूरपुर पूर्वी निवासी नन्ने का सात वर्षीय पुत्र अमित और चार वर्षीय पुत्री बबिता और अपनी ननिहाल आया आठ वर्षीय सोनू पुत्र महेश निवासी कुआँ बाली जनपद बरेली तीनो दो दिन पहले एक साथ गाँव में घुमने गये थे | बही बताते है है की जब
तीनो बालक घर बापस आये थे तब तीनो बालक अजीबो हरकत कर थे | [परिजन घबराकर कर तीनो बालको को उझानी उपचार के लिए लाये जब तीनो बालको के हालत ज्यादा गंभीर हो गयी |तब बालको को बरेली के हायर सेंटर ले गये | और इलाजरत बालिका बबिता को उझानी इलाज चल रहा था | और दो बालको का बरेली इलाज चल रहा था बरेली इलाज के दौरान अमित और सोनु ने दम तोड़ दिया | बही जब दोनों बालको का संस्कार करके परिजन लौटे तभी शनिवार को जो की बबिता का इलाह उझानी चल रहा था उसने भी दम तोड़ दिया और मौत हो गई | बालको के उपचार के दौरान 24 घंटो के अन्दर तीनो बालको की मौत हो गयी मौत की खबर जब गाँव बालो को लगी तब गाँव में सन्नाटा पसर गया और सब सन्न रह गये और तीनो बालको का अंतिम संस्कार भी बिना पोस्टमार्टम के बिना कर दिया गया जिससे बच्चो की रहस्यमयी बीमारी का भी पता नहीं लग पाया |