उझानी बदायूं-ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी में श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल सांइसेस, बरेली द्वारा विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह सभी कक्षाओं के लिए हुआ। डॉक्टर्स की टीम में डॉ0 आरिफ जिया, डॉ0 नीलेश सिंह, डॉ0 निकिता अग्रवाल व मेडिको सोशल वर्कर पूजा यादव शामिल थी। डॉक्टर्स ने बताया कि इस फिजीकल चैकअप में आँख, पेट, नाक, कान, बुखार, वायरल फीवर, की जाँच की गई। इसके साथ ही शरीर में दर्द, खाँसी , सर्दी, गले मे दर्द आदि का भी परिक्षण किया गया। दंत परीक्षरण भी किया गया। विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के लिए उनकी लंबाई तथा वजन का भी परीक्षण हुआ। बच्चों के लिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए सलाह भी दी इस अवसर पर चैयरपमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल पूर्वराज्यमत्री , उझानी नगर चेयरमैन श्रीमती पूनम अग्रवाल निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा व कक्षाध्यापक, कक्षाध्यापिकाएँ उपस्थित थी।