Shadow

उझानी-मक्के के खेत में अर्धनग्न अवस्बथा में मिला बच्चे का शव,पुलिस जाँच में जुटी, अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज

उझानी  बदायूं-आज शनिवार को उझानी के मानिकपुर गाँव के पास हाई बे के पास के खेत में एक बच्चे का अर्धनग्न अवस्बथा में पड़ा मिला शव ,मौके बारदात पर पहुंचे एसएसपी डॉक्टर ओ पी सिंह |

उझानी में शनिवार की सुबह मक्के के खेत में अर्धनग्न अवस्बथा बच्चे का शव बरामद किया गया है |बच्चे के शव बरामद होने की खबर से इलाके में सनसनी फेल गयी |घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर गाँव के पास हाई वे के पास की है |

म्र्तक बच्चे की पहचान उझानी नगर के बहादुरगंज आहिल पुत्र सरबर मियां उम्र 8 बर्ष के रूप में हुई है ,बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस मोके पर पहुँच कर मामले की जांच पड़ताल करने के बाद शब् को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है |

बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की आशंका

शव को देखने से लगता है कि गले पर निशान होने के कारण लगता है की बच्चे का गले दवाकर हत्या करने के बाद शव को मक्के के खेत में फेक दिया गया | बताया जा रहा है कि बच्चा शाम को घर के बाहर खेल रहा था उसी समय खेलते खेलते घर से गायब हो गया जब देर रात बच्चा आहिल घर नहीं आया तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी थी लेकिन रात भर तलासने के बाद नहीं मिला |आज शनिवार को सुबह जब मक्के के खेत के चारे को तोडने बाले खेत में पहुचे तब उन्होने देखा की एक बच्चे का शव अर्धनग्न अवस्बथा में खेत में पड़ा है उसी समय पुलिस को घटना की सूचना दी गयी सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँचने के बाद भारी भीड़ भी एकत्र हो गयी |जब परिवार को शव की जानकारी हुई की किसी बच्चे का शव खेत में पड़ा है तब परिवारबाले जो की रात से अपने बच्चे आहिल को तलाश रहे थे बह भी मौके पर पहुंच गये,और आहिल के परिवारबालो ने शव को अपने आहिल के रूप में  पहचान लिया |मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया |जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया |

उझानी कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह को जब घटना की जानकारी हुई तब कोतवाली प्रभारी  मनोज कुमार सिंहअपने पुलिस बल के साथ  मौके बारदात पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये |

बही उझानी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक बच्चे के परिवारजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है | जो आगे जांच पड़ताल में जो सामने आएगा उस आधार पर कार्याबाही की जायेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!