बरेली-शुक्रवार को बदायूं के रहेने बाला आईसीएल कम्पनी का डायरेक्टर रूपकिशोर गोला बरेली में थाना प्रेमनगर में भीड़ ने पिटाई करने के बाद पकड़कर कर प्रेमनगर पुलिस के हबाले कर दिया |
बताते है है रूपकिशोर गोला जो कीआईसीएल कम्पनी का डायरेक्टर हे यह कम्पनी का ऑफिस गाँधी नगर में है इस कम्पनी ने पूरेउत्तर क्षेत्र में हजारो लोगो को एजेंट के र्रोप में कंपनी में पेसे को दोगुना करने के लिए लगाया था |एजेंटो ने जानता का पेशा दुगना और तीगना करने के सपने भी लोगो को दिखाये और इन एजेंट पर जनता ने भरोसा कर उनके रूपए आईसीएल कम्पनी में पांच साल में दुगने करने के लिए जमा करायें थे जब जमा रूपए का समय हो गया तब लोगो ने अपना रुपया बापस लेने के लिए मांग करी तब इसने रूपए देने के लिय आना कानी करने लगा तब जाकर लोगो को इस धोखे का अंदाज लगा |
बताते चले की बताते चलें वह उझानी नगर के मोहल्ला श्री नारायण गंज निवासी हरबंस सिंह ने 15 तारीख को बदायूं के पुलिस अधीक्षक से आईसीएल म्युचुअल बेनिफिट कॉर्पोरेशन के खिलाफ निवेशकों का रुपए जमा वापस नहीं करने पर शिकायत की थी ऐसा ही मामला एक बदायूं में भी हुआ था जिसकी शिकायत परआईसीएल कंपनी के डायरेक्टर गोला के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था |बरेली बदायूं पीलीभीत और शाहजहांपुर के निवेश करने वालों को झांसा देकर रुपया जमा कराया | और निवेशक जब ऑफिस में पैसा लेने जाते हैं तो उन्हें गाली गलौज कर कर वापस भगा देता था इसी वारदात को लेकर गोला के ऊपर कुछ जिलों में धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज है बताया जाता है गोला के कद्दावर मंत्रियों के साथ अच्छे संबंध है और यह भी बताया जाता है शुक्रवार को जब बरेली कामधेनु डेयरी के मौजूद था तब भीड़ एकत्र हो गई एकत्र होने के बाद भीड़ ने आईसीएल कंपनी के डायरेक्ट रूप किशोर गोला को पकड़ लिया और अपने रुपए वापस मांगे लेकिन निवेशकों से गलत बोलने पर भीड़ ने आईसीएल डायरेक्टर रूपकिशोर गोला को पीट दिया पीटने के बाद प्रेम नगर थाना पुलिस को हवाले कर दिया फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है