उझानी नगर के मोहल्ला श्री नारायण गंज निवासी हरबंश सिंह ने बदायूं पुलिस अधीक्षक से आई सी एल म्यूच्यूअल बेनिफिट कारपोरेशन के खिलाफ निवेसको का जमा रुपया बापस नहीं करने पर शिकायत की है |
हरवंश क्सिंह ने शिकायत में कहा है की में और मेरी पत्नी की जोइनिंग उझानी के निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह ने जनवरी 2014में आई सी एल कम्पनी में कराई थी |जोइनिंग के बाद में और मेरी पत्नी ने बहुत सारे निवेसको का रुपया आर डी और ऍफ़ डी के रूप में आई सी एल कम्पनी में जमा कराई जब निवेसको का आर डी और ऍफ़ डी का समय पूरा हो गया तब उन्होंने कम्पनी से अपने रुपया बापस लेने को कहा जब तब में हरबंश सिंह निवेसको का रुपया दिलवाने के लिय कम्पनी के तीनो डायरेक्टर के पास गया तब तीनो डायरेक्टर ने चक्कर लगबाने लगे और ताल मटोल करने लगे जो समय कम्पनी के डायरेक्टर मुझे देते थे उसी समय को में निवेसको को बता देता था लेकिन आज तक कम्पनी ने निवेसको का रुपया बापस नहीं किया है |और बताया जब हम और हंमारी पत्नी आई सी एल कम्पनी निवेसको का रुपया लेने के जाते है तब हमे गन्दी गन्दी गाली गलोज करते है |जिससे मेरी और पत्नी की सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है |और हरबंश सिंह ने कहा में और मेरी पत्नी के साथ कोई भी जोखिम हुआ तो उसकी जिमेदारी कम्पनी आई सी एल की होगी | और शिकायती पत्र में हरबंश ने एस एस पी बदायूं से कहा है की मेरे द्वारा कम्पनी में जुडे निवेशको का रुपया ब्याज सहित दिलवाया जाये |