उझानी बदायूं-रविवार की सुबह एक दिमाग से कमजोर व्यक्ती ने अम्बेडकर कि मूर्ती का चश्मा और पास के मंदिर में माँ दुर्गा की मूर्ती को तोड़ डाला और तोड़कर फरार हो गया बही शाम करीव चार बजे दलित समाज के लोगो ने मूर्ती की स्थापना को लेकर एकत्र हो गये और जाम लगा दिया |जाम की खबर जब पुलिस को लगी उसी समय उझानी पुलिस मौके पर पहुँच गयी और जाम के प्रयास को पुलिस ने नाकाम कर दिया |
उझानी नगर के गद्दी टोला निवासी भीमसेन नाम का व्यक्ति जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है बह व्यक्ति आज सुबह सब्जी मंडी में बने अम्बेडकर पार्क में पहुंचा और पहुचने के बाद बहा लगी अम्बेडकर मूर्ती का चश्मा तोड़ दिया |जब यह घटना हुई तब बहा पर भीड़ ने मानसिक रूप से बेकार व्यक्ति को पकडने भागे तब बह लोगो को चकमा देकर फरार हो गया| और पार्क के पास बने बिजली घर में बने मंदिर में जाकर दुर्गा माँ की मूर्ती को भी तोड़ दिया |बताते है को जब मानसिक रूप से बेकार व्यक्ति जब पकडने का प्रयास किया गया तब बह लोगो को चकमा देकर बहा से भी फरार हो गया |जब दलित समाज को मूर्ती का चश्मा टूटने के बारे में पता चला तब दलित समाज के लोग अम्बेडकर पार्क पहुँच गये और नई मूर्ती की स्थापना को लेकर सब्जी मंडी के सामने बनी सड़क पर बैठ गये |जिससे जाम की स्तिथि बन गयी |
बताते है जब उझानी पुलिस को जाम की सुचना मिली उसी समय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और दलित समाज के लोगो को समझाया |बताते है जब पुलिस ने दलित समाज के लोगो को बताया की यह घटना एक मानसिक संतुलन खोये व्यक्ति ने की है तब दलित समाज के लोगो ने समझकर कर घटना स्थल से चले गये |
जब इस घटना की जानकारी उझानी कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह से ली गयी तब कोतवाली प्रभारी ने बताया की जब दलित समाज के लोगो को मानसिक संतुलन खोये व्यक्ती के बारे में बताया की यह घटना उस व्यक्ति ने की है तब दलित समाज के लोग शंतिपुर्बक चले गये |