केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना में N E R रेलवे इज्ज़त्नगर के 17 रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है |इस योजना के तहत इन स्टेशनों का आधुनिकरण कराया जायेगा |
रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे के आधुनिकरण के लिए अमृत भारत योजना शुरु कर दी है |जिससे उझानी रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है बही पी आर ओ राजेन्द्र कुमार ने बताया की पूर्वोत्तर रेलवे के 17 स्टेशनों को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है जिसमेउझानी स्टेशन भी शामिल है | लालकुआ,काशीपुर,काठगोदाम ,बदायूं,उझानी,हाथरस,किच्छा,कासगंज,बरेलीसिटी,इज्ज़त्नगर,बहेड़ी ,गुरसाहैगंज,टनकपुर,और कायमगंज. ,यह स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत शामिल रहेगे |बही पी आर ओ राजेन्द्र कुमार ने बताया की अमृत भारत योजना में रेलवे के स्टेशनों की कायाकल्प बदल जायेगी |और स्टेशन पर यात्रियों को इन्टरनेट की सुबिधा देने की भी तैयारी की जा रही है |