उझानी बदायूं -मुजरिया थाना क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय में बीते दिन को एक प्रसूता के डिलीवरी के दौरान निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन करने के बाद जच्चा बच्चा की मौत हो गयी |जच्चा बच्चा की मौत के बाद अस्तपताल स्टाफ अस्तपताल को बंद कर भाग गया |जच्चा बच्चा की मौत के बाद प्रसूता के परिवारजनों में कोहराम मच गया |
थाना मुजरिया के पास एक निजी चिकित्सालय में कछला गंगा के पास गाँव लक्ष्मी नगला निवासी गोबर्धन अपनी पत्नी श्रीवती जो की गर्भवती थी |पत्नी को मुजरिया के एक निजी चिकित्सालय में डिलीवरी को ले गया,बही परिबार बालो ने बताया की बीते दिन जब प्रसूता को डिलीवरी होने को थी उसी रात कछला गाँव की खजुरारे के रहने बाली आशा मुजरिया के एक निजी चिकित्सालय प्रसूता को लेकर आई और अस्तपताल के निजी चिकित्सक ने प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया |बही परिवारबालो ने बताया कि बड़ा ऑपरेशन परिवारबालो को बिना बताये कर दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई | बच्चे की मौत के बाद परिवार जन जब बच्चे का दहासंस्कार करके बापस चिकित्सालय पहुचे तब प्रसूता ने भी दम तोड़ दिया था |मृत प्रसूता को देख परिवारजनों के होश उड़ गये |इसी समय चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ अस्तपताल में ताला डालकर फरार हो गया |
इसी मामले में जब निजी चिकित्सालय के डाक्टर से संपर्क किया तो डॉक्टर ने फोन नहीं उठाया |यह गोरख धंधा खूब पनपता नजर आ रहा है |आये दिन एसी घटनाये भोले भले ग्रामीण लोगो के साथ होती रहती है | एसी घटना पर प्रशासन को कठोर कदम उठाने चाहिए |ताकि लोगो की जिन्दगी से खिलबाड़ न हो |