जिला बीज व्यापार मंडल के तत्वाधान में मंगलवार की रात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया |इस अवसर उसेत के एक स्कूल के बच्चो ने सुन्दर राधा कृष्ण की झाकी को प्रस्तुत किया और सखियों ने फूलो की होली से आयोजन में खूबी बिखेर दी और बही पर मौजूद जिले आये बीज विक्रेताओ ने भी फूलो के साथ होली खेली |इस आयोजन में झांकी प्रस्तुत करने बाले स्कूल बाले बच्चो को पुरस्कृत किया |
उझानी नगर के एक पैलेस में आयोजित होली मिलन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कराया |इस अबसर पर जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा की होली मिलन समारोह सनातन धर्म का भारतीय पर्व है |इसी दौरान उसेत एक स्कूल के बच्चो ने राधा कृष्ण और सखियों के साथ फूलो के साथ होली खेली और नृत्य किया |जब स्कूल के बच्चे नृत्य करके फूलो से होली खेल रहे थे उसी समय बहा पर आये जिले से बीज विक्रेता भी अपने आप को रोक नहीं पाए और बह भी फूलो से होली खेलने लगे |
बही आयोजन के समापन पर मुख्य अतिथि बीज व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने स्कूल के बच्चो को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया |इस आयोजन में आशु गर्ग,मनोज गुप्ता,सुमित गुप्ता,आदेश शर्मा, रजत गुप्ता,अरविन्द गुप्ता,राजेन्द्र,और जिले से आये सेकड़ो बीज विक्रेता मौजूद रहे|