Shadow

उझानी-गौवंशीय पशुओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने नहीं खुलने दिया प्राथमिक विद्यालय

उझानी बदायूं । ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के ग्रामीणों ने बुधवार सुबह प्रथमिक विद्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन। सूचना पर पहुंचे एडीओ ने10 तारीख तक समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कर विद्यालय खुलवाया।

आज  बुधवार की  सुबह ग्राम फतेहपुर के  ग्रामीणों ने प्रथमिक विद्यालय पर पहुंचकर आवारा गौवंशीय पशुओं  को लेकर प्रदर्शन किया। और विद्यालय गेट पर जमकर बैठ गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदर्शन की सूचना अपने अधिकारियों को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ए डीओ एवं सचिव ने हर संभव समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए और विद्यालय खोला गया।

ग्रामीणों का यह भी कहना था की सचिव ने गलत रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को पेश की है जिसमें लिखा है की ग्राम फतेहपुर में एक भी आवारा गोवंश नहीं है। लेकिन गांव में सैकड़ों की संख्या में  गोवंश खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्रदर्शन में धनवीर,शेलेन्द्र,मनवीर,संदीप,अनेक्पाल,गोविन्द,मक्खन लाल,नागेन्द्र,महेश,प्रेम सिंह,सुनील,महिपाल,लोकेन्द्र,मनोज, ग्रामीण मौजूद रहे|

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!