Shadow

उझानी-किसान की कनपटी पर तमंचा रखकर बदमाश ले गयेभैंस ,तीन गाँव से ले गये सात भैंस

उझानी बदायूं -कोतवाली क्षेत्र में पशु पालको को भैंस चोर गिरोह का सिरदर्द बना है आये दिन उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव में चोरो अपना आतंक मचा रखा है | बीती रात भैंस चोरो ने कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गाँव से सात  भैंसों  की  चोरी कर ले गये |चोरो का इतना होसले बुलंद है की एक पशुपालक को तमंचे के बल पर खटिया से बाँध कर पशुपालक की भैंस चोरी कर ले गये |चोरी की घटना बढने पर क्षेत्र के लोगो में नाराजगी दिख रही है |

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव तेहरा निवासी शेर सिंह पुत्र नत्थू सिंह रविवार को रात में घेर में सो रहे थे |करीव 12.30 बजे घेर की कच्ची दीवार को तोड़कर चार पांच बदमाश घेर में घुस गये आहट सुनकर शेर सिंह जग गये जागते ही शेर सिंह में शोर मचाया लेकिन कोई नहीं आया उसी समय बदमाशो ने शेर सिंह की कनपटी पर तमंचा रखकर खटिया से हाथ बांध दिए |इसके बाद बदमाश चार भैंसों को चोरी कर ले गये |घटना के बाद शेर सिंह किसी तरीके से खटिया से उठकर हाथ बंधे लेकर घर पहुँचा घर पहुँचने के बाद परिवार बालो ने शेर सिंह के हाथ खोले |बाद में गाँव के काफी लोग इकठ्ठा हो गये गाँव बालो ने एकत्र होकर चोरो की काफी खोजवीन की लेकिन बदमाशो का पता नहीं चला |

बही बीती रात रविवार को बदमाश बुर्रा फरीदपुर गाँव से दरवाजे पर बंधी चोरी कर ले गये |बदमाशो ने पीड़ित सहित तीन घरो के दरवाजे बाहर से कुंडी लगा दी |

गाँव बुर्रा फरीदपुर के पीड़ित जयप्रकाश उर्फ़ कालू पुत्र जयराम सिंह ने बताया कि में रात को गेहुं के खेत की रखबाली करने के बाद करीव 11.30 घर आया और घर पर खाना खाने के बाद सो गया उस समय मेरी दो भैंस घर के अन्दर बंधी थी और एक भैंस  दरवाजे पर बंधी थी रात को किसी समय बदमाशो ने मेरी एक भैंस  चोरी कर ले गये |और बताया की जब सुबह उठे तब घटना के बारे में पता चला |उसी समय घर जब बाहर आने को हुए तब पता चला की बाहर से कुण्डी लगी है शोर सुनते ही ग्रामीण एकत्र हो गए तभी पता चला की पडोस में रहने बाले आशाराम और चैतन्य की घर की भी कुण्डी बाहर से लगी है तब गाँव बालो ने तीनो घरो की कुंडी खोली |

बही गाँव जयप्रकाश ने बताया की बीते साल भी उनके घर से दो भैंस चोरी हुई थी जिसका आज तक पता नहीं चला उन दो भैंस  की चोरी की  शिकायत के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है |

शनिवार की रात को भी चोरो ने गाँव नसरुल्लापुर निवासी नत्थू लाल शाक्य के घर से दो  भैंस  बदमाश ले गये |नत्थू लाल ने बताया की सुबह  होने पर  घर से घेर पर गये तब पता चला की रात को बदमाश भैंस को चोरी कर ले गए |आज दिन सोमबार को तीनो पीडितो ने कोतवाली आकर शिकायत की है |बही गाँव बालो ने पुलिस से  गिरोह को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!