उझानी (बदायूं)- एटीएम कार्ड बदलकर धोखेबाज ने कार्ड कार्ड धारक के खाते से 1लाख 44 हजार रूपए उडाए |कार्ड धारक ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर |पुलिस जाँच में जुटी में जुटी |
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव चिकुटिया निवासी मनोज कुमार पुत्र प्रताप सिंह ने बताया कि कल रविवार को जब एटीएम कार्ड लेकर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा पर लगे एटीएम पर गया उस एटीएम से पेसे निकले नहीं तब में मनोज कुमार कछला रोड पर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम पर गया और उस समय मेने स्टेट बैंक के एटीएम से 10000 हजार रूपए निकाले|रूपए निकालने के बाद जब में एटीएम से बाहर आ रहा था उसी समय बही पर खड़ा एक व्यक्ती ने मुझसे कहा की आपने जो रूपए निकाले है , उसका लेनदेन को काटा नहीं है |आप उसको दुबारा कार्ड लगाकर और अपना पिन डालकर काट दो और अपनी पेमेंट की रसीद ले लो | मेने दुबारा कार्ड लगाकर पिन भी डाल डी उस समय बह व्यक्ति मेरे पास ही खड़ा था उसी समय उसने मेरे कार्ड बदल दिया,जिसकी मुझे भनक तक नहीं लगी |मुझे जब पता चला जब आज मेरे पास दिन सोमबार को 20000 हजार रूपए निकलने की सूचना मेरे मोबाइल पर आयी उसी समय मेने बैंक में अपना अकाउंट को देखा तब तक मेरे अकाउंट से 1.44 लाख रूपए उड़ चुके थे |इस धोखाधड़ी से रूपए निकालने बाले अनजान व्यक्ती के खिलाफ उझानी कोतवाली में तहरीर दी है |पुलिस ने तहरीर लेकर अपनी जांच पड़ताल में जुट गयी है |