उझानी की पंजाब नेशनल बैंक ने राजस्व टीम के साथ मिलकर उझानी मथुरा हाई वे पर स्थित एक बकायेदार के गोदाम में ताला डालकर सील किया |बही दूसरे बकायेदार ने रूपए देकर समझौता किया |
बताते चले आज सोमबार को राजस्व टीम में नायव तहसीलदार अमित कुमार अपनी टीम को लेकर पंजाब नेशनल बैंक पहुँचे और बैंक के अधिकारियो को साथ लेकर उझानी मथुरा हाई वे पर स्थित राज नगर में एक गोदाम पर पहुंचे जो की गोदाम बदायूं के दीपक कुमार पुत्र रामअवतार निवासी ब्रहमपुर बदायूं का है उनके ऊपर पंजाब नेशनल बैंक का 11,85228 रूपए बकाया है, बकाया जमा न करने पर बैंक ने दीपक कुमार की आरसी काटकर राजस्व विभाग को दिया था |जिसमे आज सोमबार को बकायेदार के ऊपर कार्याबाही करते हुए बकायेदार के गोदाम में बैंक ने ताले डाल दिये |
दूसरे बकायेदार ने रूपए जमा कराकर समझौता किया
आज सोमबार को दूसरे बकायेदार राजेश कुमार पुत्र दुर्गपाल निवासी अद्दोली उझानी के पास बैंक के अधिकारी और राजस्व टीम पहुंची तभी राजेश ने बैंक के मैनेजर धनेन्द्र पाल से अपने बकाये के बारे में पूंछा तभी उसी समय बकायेदार राजेश ने बैंक को 250000 रूपए देकर समझोता कर लिया | रूपए जमा होने के बाद बैंक और राजस्व टीम बापस चली गयी |
कुर्क की कार्येवाही में बैंक के अधिकारी एल डी एम श्याम पाल पासवान ,बैंक मेनेजर धनेन्द्र पाल ,और राजस्व टीम में नायव तहसीलदार अमित कुमार,लेखपाल ओमेन्द्र शाक्य और सम्बंधित लोग मौजूद रहे | इस कार्येवाही में उझानी कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही |