बदायूं के नगर उझानी कोतवाली क्षेत्र के साबंती नगला के झाले के पास लापता किशोरी का शव 72 घंटे बाद सरसों के खेत में पड़ा मिला इससे पहले पुलिस ने किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट 14 -12-2022को उझानी थाने की पुलिस ने दर्ज कर ली थी |सुचना पर पहुंचीउझानी कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया |पोस्ट मार्टम के रिपोर्ट में लापता किशोरी को गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई है |
बताते चले की उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव साबंती नगला में दस बर्षो से पंजाब के रहने बाले मुख्यतार झाला बनाकर अपने परिवार के साथ खेती का काम करते आ रहे है ,परिजनों ने बताया की 14 दिसंबर को अचानक उनकी बेटी हरलीन कौर उम्र 17 बर्ष सुबह के समय गायब हो गयी उसके बाद हरलीन कौर का पता नहीं चला |काफी खोजवीन के बाद भी हरलीन कौर का पता नहीं चल पाया, जिसकी हरलीन कौर के परिजनों ने थाने आकर तहरीर दी और रिपोर्ट दर्ज कराई |
आज शनिवार को हरलीन कौर का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला |शव को देखने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस को सूचना देने पर उझानी कोतवाली पुलिस के साथ सीओ ,और एसएसपी सिटी भी मौके बारदात पर पहुँच गये |और पुलिस ने बही मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला लिया और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी |बताते है की झाले के चंद कदम दूरी पर सरसों के खेत में हरलीन कौर का शव पड़ा मिला था और गले पर गले को दवाने के निशान भी मौजूद थे |
बही चर्चा है की हरलीन कौर के घर पर एक ही मोबाईल रहेता था उसी से हरलीन कौर ने किसी नंबर पर बात की थीऔर बात करने के बाद उस नंबर को डिलीट कर दिया था |