Shadow

महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जनपदीय स्काउट गाइड रैली का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ

उझानी : महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जनपदीय स्काउट गाइड रैली का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने मार्च पास्ट के दौरान सलामी दी। मुख्य अतिथि डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी शक्ति को पहचानें निराशा और हताशा को उखाड़ फेंके अपनी क्षमताओं और शक्ति पर विश्वास करें। अध्यक्षता कर रहे स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि स्काउटिंग कला में सद्गुणों की अपार संपत्ति है। इसे पाने वाला युवा देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक बन जाता है। अनुशासित जीवन से नया इतिहास रचता है। विशिष्ट अतिथि बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा कि युवा वह हैं। जिसमें ऊर्जा, शक्ति, उत्साह और उमंग हो। समाज और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। विशिष्ट अतिथि जिला मुख्य आयुक्त डॉ. वीरपाल सिंह सोलंकी ने कहा कि स्काउटिंग के ज्ञान से बच्चे राष्ट्र के श्रेष्ठ नागरिक बनकर उभर रहे हैं। प्रधानाचार्य एवं रैली संयोजक संजीव कुमार तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया|बही इस कार्यक्रम के सयोजक और उझानी महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्ये संजीव कुमार तोमर ने बताया की यह स्काउट रैली प्रतियोगीता उझानी ग्राउंड पर तीन दिन तक चलेगी |इस अवसर पर उझानी के सम्मानीय अध्यापक सुशील चन्द्र सक्सेना,रमेश चन्द्र पांडे,कुलदीप उपाध्याय,राय सिंह,संजीव सक्सेना,दिनेश गुप्ता,विवेक,ब जनपद के शिक्षक मौजूद  रहे |

 

 

 

 

 

 

आज महात्मा गांधी पालिका ग्रौं पर मुख्य अतिथि जिला विधालय निरीक्षक डॉ प्रवेश कुमार ने स्काउट ध्वज फहराया |बही बिसौली के मदन लाल इंटर कालेज ने कलर ध्वज फहराया |बही स्कूल के बच्चो ने सरस्वती बन्दना की और उझानी महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के बच्चो ने स्वागत गीत ग्रुप डांस की शानदार प्रस्तुती की |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!