Shadow

उझानी के चर्चित भगवती पेलेस में दूसरे दिन भी पकडे गये छात्र छात्रा,पैलेस के मालिक पर हुआ मुकद्दमा दर्ज

उझानी। उझानी में भगवती पैलेस में गुरुवार को दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं को पकडा गया। युवक दूसरे समुदाय था तो हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने वहां जमकर नारेबाजी। एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाया। अधिकारियों ने गेस्ट हाउस को सील करने का आदेश दिया है। इससे पहले बुधवार को दो नाबालिग जोड़ों को पकड़ा गया था।

नगर में बदायूं रोड पर भगवती गेस्ट हाउस है। गुरुवार सुबह सुचना पर  कोतवाली पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की। जिससे गेस्ट हाउस में खलबली मच गई। जिसमे छात्र छात्राओ  को पुलिस ने पकड़ लिया और कोतवाली ले आई  इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दे गयी। गेस्ट हाउस में जोड़ों के पकड़े जाने की भनक लगते ही हिंदूवादी और भाजपा संगठन से जुड़े लोग भी वहां पहुँच गए और जमकर नारेबाजी करते हुए गेस्ट हाउस को बंद करने की मांग की।

इस हंगामे के बाद गेस्ट हाउस के बाहर भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर सीओ शक्ति सिंह और एसडीएम एसपी वर्मा पहुँचकर धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की। कमरों में काफी आपत्तिजनक सामान भी अफसरों को मिला है। सीओ उझानी शक्ति सिंह ने बताया कि होटल के कमरे सील किए जा रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

युबती ने लगाया आरौप 

उधर शहर निवासी युवती ने एक युवक शाद फरूशोरी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। युवती के मुताबिक शाद ने बताया कि उसके माता-पिता उझानी में हैं और उन्होंने जरूरी काम से बुलाया है। इसीलिए वो शाद के साथ उझानी आ गयी थी। शाद ने गेस्ट हाउस में निकाह का दवाब बनाया और अश्लील हरकत की। पुलिस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।बताते है कि युबती के मुताबिक साद के साथ दो युबक थे जो पुलिस देखकर भाग गए |

दरबाजे पर लगी जंजीर को क़टर से काटकर अन्दर  पहुंचे अधिकारी 

जब भगवती पैलेस  पर हिदू जागरण मंच के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय बहा अधिकारी एसडीम एसपी वर्मा और सी ओ शक्ति सिंह पहुचं गये थे होटल मालिक तब तक अन्दर से चैन में ताला डालकर दरबाजा बंद कर दिया था बहुत आवाज देने पर जब होटल मालिक ने दरबाजा नहीं खोला तब अधिकारियो ने चैन को कट र से काटकर अन्दर घुसे और जाँच पड़ताल की |

होटल संचालक के किलाफ़ हुआ मुकद्दमा दर्ज 

उझानी के बदायूं रोड पर स्थित भगवती पैलेस के मालिक अशोक थरेजा पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया  है |बही एसडीम एसपी वर्मा ने बताया की होटल पर आबस्यक कार्येबाही की जायगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!