उझानी (बदायूं)आज शनिवार को ए. पी. एम. (पी.जी.) कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संविधान दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम संविधान दिवस पर भारतीय संविधान को ऑनलाइन पढ़ा गया व छात्र-छात्राओं द्वारा उसे दोहराया गया।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के बीच भारतीय संविधान पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा. शिल्पी पाण्डेय के नेतृत्व में मंजू मौर्य, मनीषा राघव, कुन्ती सोलंकी, सुगन्धा सोलंकी, गुलाब कुरेशी, मंजू यादव, जासमीन कुरेशी को रानी लक्ष्मीबाई व द्वितीय छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा. शुचि गुप्ता के नेतृत्व में अनुष्का चौहान, अनम, पुष्पा, आरोही, मेघा, रूचि, कुमकुम चौहान, शुमायला खान, अंजली शर्मा को रानी अवन्तीबाई लोधी, तृतीय छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री राम कुमार के नेतृत्व में लोकेश, राज सिंह, अनुपम, दयावीर, मुनेन्द्र पाल, उदित माहेश्वरी, प्रभात कुमार, दिव्यांशु शर्मा को ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तथा चतुर्थ छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री गौरव माहेश्वरी के नेतृत्व में अमन, सार्वोच्या, आदित्य यादव, मुवीन अंसारी, अजय यादव, आशीष यादव को स्वामी विवेकानन्द जी का नाम दिया गया।
महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार जी ने भारतीय संविधान पर आधारित 50 प्रश्न छात्र-छात्राओं से पूछे, जिन छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों के सही उत्तर दिये उन्हें पुरस्कृत किया गया व जिस टीम ने सबसे अधिक प्रश्नों के सही उत्तर दिये उसे विजेता टीम घोषित किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मंजू यादव बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर व द्वितीय स्थान दयावीर बी.एण् द्वितीय सेमेस्टर, प्रभात कुमार बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, मेघा तोमर बी.एस-सी द्वितीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पुष्पा बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। विजेता टीम ए. प.ी जे. अब्दुल कलाम टीम रही। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
महाविद्यालय के निदेशक डा. एम.एस. अग्रवाल जी ने विजेता टीम व सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये बधाई दी। अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रशान्त वशिष्ठ जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ श्रीमती आदर्शकान्ता, कुमारी मोनिका सिंह, श्री दीपक कुमार, श्रीमती शालिनी शर्मा, श्री सौरभ शुक्ला, श्री संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।