उझानी । नगर के सरकारी अस्तपताल में कोविड मरीजो को भर्ती करने के लिए लाखों रुपए की लागत से कमरा बनाया जा रहा है । कमरा बनाने के लिए चारो तरफ पिलर बनाए जा रहे हैं जिसमें आज आज सुबह एक तरफ का पिलर गया ।
नगर के सरकारी अस्तपताल में कोविड मरीजो को भर्ती करने के लिए 20 बेड का एक कमरा बनाया जा रहा है ।जो की नेशनल हेल्थ मिशन के तहत एक निजी संस्था को कमरे के निर्माण करने को 26 लाख रुपए का ठेका मिला है। कुछ लोगों ने बताया कि कमरे की नींव में पीला ईंट का इस्तेमाल किया गया है और कमरे के निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री भी मानक के अनुरूप नहीं लगाई जा रही है। जबकि कमरे के निर्माण कार्य में अच्छी ईंट का इस्तेमाल होना चाहिये । बताया जाता है शुक्रवार की सुबह पिलर पर बंदर कूद गया और पिलर टूट गया । कुछ लोगों का कहना है कि अगर मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री लगाई गई होती तो बंदर के कूदने से पिलर नहीं टूटता । अगर मानक के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं हुआ तो बाद में कोई अनहोनी हो सकती है।
बही डाक्टर राजकुमार ने बताया की पिलर टूटने की शिकयत अपने उच्च अधिकारियों को कर दी गयी है |