भगवान राम की बरात बैंडबाजोऔर झाकियों के साथ नगर में बड़ी धूमधाम से निकाली गई |एस दौरान बरात का कई जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया |एस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और राम बरात का आनंद लिया |
उझानी में शनिवार को भगवान् श्री राम की बरात सुन्दर झाकियों और बैंडबाजो के साथ नगर में धूमधाम के साथ निकाली गई |राम बरात का शुभारम्भ प्रभात राजपूत ने भगवान् राम के पूजा अर्चना करके रवाना किया |रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार बाबी और बरात संयोजक अंकुर वार्ष्णेय के नेतृत्व में निकाली गयी बरात किलाखेडा के बड़ी माता मंदिर से साहूकारा,और कछला रोड होते हुए रेलवे रोड से रामलीला मेदान पर आकर संपन्न हुई सबसे आगे श्री राम का ध्वज और अखाडा चल रहा था ,और पीछे बैंड बाजे और झाकिया चल रही थी|
अखाडे में युबा बर्ग अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे ,झाकियों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी झाकी लोगो में आकर्षण का केंद्र बनी रही |राम बरात में झाकियों का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया,राम बरात की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तेनात रहा | इस मौके पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राहुल शंख्धार ,भाजपा नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ,मोनू शर्मा ,शंकर रूद्र गुप्ता ,किशन चन्द्र शर्मा आदि लोग राम बरात में शामिल रहे |