उझानी (बदायूं)-उझानी कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी की बारदात बढती जा रही है चोर बेखोफ होकर चोरी को अंजाम देते नजर आ रहे है |पुलिस को बड़ी चुनोती बनती जा रही है |बीती रात भी एक दुकान की दीवार और शटर काटकर लाखो का माल चोर चम्पत कर ले गये |सुबह गुरुबार को जब दुकानदार अपनी दुकान करीव 9,30 बजे खोलने गया तभी पता चला की दुकान में चोरी हो गयी है |जानकारी होते ही दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी |मौके पर पहुंची पुलिस |
उझानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहिरटोला निवासी अंकित माहेश्वरी की बदायूं दिल्ली हाईवे पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है |अंकित ने बताया की की में रात को दुकान बंद करके घर बापस आ गया |गुरुबार की सुबह जब में दुकान खोलने गया तभी दुकान का नजारा देखा तो मेरी पेरो की जमीन खिसक गयी |दुकान के अन्दर जा कर देखा तो दीवार टूटी हुई थी और सामान बिखरा पड़ा हुआ था,और शटर के ताले टूटे पडे थे |उसी समय मेने पुलिस को सूचना दे दी |सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर पीड़ित से जानकारी ली |और दीवार और शटर काटने बाला कटर भी पड़ा मिला है,पुलिस ने कटर को अपने कब्जे में ले लिया है |
चोर चोरी की बारदात के साथ ही दुकान पर लगा डीवीआर और बाई फाई भी साथ ले गये
अंकित महेश्वरी की दुकान के पास में ही एक खाली प्लाट पड़ा है उसी प्लाट में चोरो ने दीवार को कटर से काटकर दुकान के अन्दर दाखिल हुए और दुकान के,उपर बने कमरे को भी चोरो नेखगाला |दुकान से कई एलईडी,बैटरी ,कॉपर के तारो के बण्डल ,ब अन्य सामान गाएब था |दुकान के ऊपर कमरे में रखी अलमारी में से चैन ,गले का हार ,अंगुठिया,पायल,लैपटॉप,और बीस हजार रुपए साफ़ कर ले गए |और दुकान में लगा बाईफाई,डीवीआर भी ले गये |खास बात यह भी है की दुकान के पास मेंथा फेक्टरी भी है और हाईवे भी है जहाँ रात भर लोगो आना जाना लगा रहता है और रात भर पुलिस की गस्त भी रहती है लेकिन बारदात की भनक तक भी नहीं लगी |
अंकित ने बताया की करीव डेढ़ साल पहले भी इसी दुकान में चोरी की बारदात हुई थी लेकिन आजतक चोरी की घटना का खुलाशा नहीं हुआ जिससे आज फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है |परिवारबालो के आसु रुकने का नाम नहीं ले रहे है |परिवारबालो का रो रो कर बुरा हाल है |