आज सुबह प्रधानमंत्री अन्न योजना के तेहत एक चावल से भरी 44 डिब्बे की रेक करीव 52000 हजार बोरियो की एक मालगाड़ी sjl पंजाब से चलकर शुक्रवार को उझानी रेलवे स्टेशन पर पहुंची |
उझानी रेलवे स्टेशन करीव 9 बजे एफ सी आई की चावल से भरी रेक अनलोडिंग होनी थी करीव एक घंटे तक उझानी के ठेकेदार और एफसीआई के अधिकारियों में नौकझोक होती रही जेसे ही रेक अनलोड होने लगी तभी बहा पर आरपीएफ के दरोगा और पुलिस बल आ गये |ट्रक में अनलोडिंग होई रही थी किउसी समय आर पी एफ ने ट्रको के चालान काटने शुरु कर दिए जिससे बहा ट्रक ड्राईवर अपने अपने ट्रक को लेकर भाग खडे हुए और लेवर भी भाग खडी हुई |बताते है कि सरकारी चावल के उतारने का समय करीव नो घंटे है करीव तीन घंटे अनलोडिंग बाधित रही| अब जोकि टीन घंटे अनलोडिंग बाधित रही है उसका डेमेज किस पर पर पडेगा |तीन घंटे काम रुकने के बाद आपसी सहमती से अनलोडिंग का काम शुरु हो गया |बताया जाता है ट्रको की सही मापदंडो से लोडिंग नहीं हो पा रही थी |
आरपीएफ ने एफसीआई के अधिकारियों की तीन निजी कारो को नो पार्किंग जोन से हटाया
बताया जाता है की एफसी आई के अधिकारियो के तीन कारे रेलवे प्लेटफार्म के नीचे खडी थी उन कारो को आरपीएफ ने चालान भी काटने को कहा जिससे एफसीआई के अधिकारीयों में हडकंप मच गया इसी बीच आरपीएफ के उच्च अधिकारी के मना करने पर चालान की कार्यवाही को रफा दफा कर दिया गया |
ऑपरेटिंग स्टाफ और आरपीएफ आया आमने सामने
उझानी स्टेशन मास्टर और आरपीएफ के बीच कारो को लेकर तीखी नोकझोक हुई ,बही स्टेशन मास्टर ने कहा की रेलवे परिसर के पास ही ठेलो और खोमचे लगे रहते हेऔर रेलवे को जमीन परअस्थाई अतिक्रमण हो रहा है आपने कभी देखा भी नहीं है और आपको इन तीन कारो से परेशानी है |इसी बात को लेकर दोनों में तीखी कहासुनी हो गयी |